नए राशन-कार्ड के साथ नवीनीकरण के लिए 15 से 29 जुलाई तक गांव -कस्बो सहित शहरो में लगेगी शिविर | नए कार्ड के लिए ऐसे करने होंगे आवेदन |

0
6

राज्य सरकार  नए राशन कार्ड के साथ नवीनीकरण के लिए गांव कस्बो से लेकर शहर तक शिविर लगाने जा रही है | यह शिविर 15 से 29 जुलाई तक चलेगी | जानकारी के अनुसार राज्य सरकार एक तरफ नए राशन कार्ड बनाने के साथ पांच साल से ज्यादा पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करने जा रही है |  वही अभियान के तहत 58.54 लाख राशन कार्ड का नवीनीकरण किया जाएगा |  शिविरों में आवेदन लेने के बाद एक से आठ सितंबर तक शिविर लगाकर नए राशन कार्डों का वितरण किया जाएगा | 

दरअसल वर्ष 2019-20 वित्तीय वर्ष से सभी राशन कार्ड अमान्य हो गए हैं । छत्तीसगढ़ शासन की जारी गाइड लाइन यह कह रही है । जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 के खंड 4 उपखंड 6 के प्रावधानों के मुताबिक राशन कार्ड जारी किए जाने के 5 वर्ष तक ही उसकी वैधता है । इस हिसाब से जिले में वर्ष 2013-14 में राशन कार्ड बनाए गए । यह वर्ष 2018-19 वित्तीय वर्ष तक वैध रहे । इसके बाद इनकी वैधता समाप्त हो चुकी है । अब नए सिरे से जिले में राशन कार्ड बनाए जाएंगे । हालांकि अमान्य होने के बाद भी लोगों को परेशानी न हो इसलिए पुराने कार्ड से ही राशन का वितरण किया जा रहा है । ऐसा तब तक चलेगा, जब तक नया राशन कार्ड नहीं मिल जाता । बीपीएल के साथ एपीएल राशन कार्ड बनाए जाएंगे । 

नए कार्ड बनवाने के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी

सरकार ने नए राशन कार्ड अथवा नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल किया है |  इसके लिए महज एक पन्ने के आवेदन पत्र में जानकारी देनी होगी |  इसमें परिवार के मुखिया की 2 पासपोर्ट फोटो के अलावा आधार कार्ड व बैंक खाते की फोटोकापी लगाकर शिविर में देना होगा | बतादें कि सरकार की ओर से नया राशऩ कार्ड बिना किसी शुल्क के बनाया जा रहा है |  नए राशऩ कार्ड के मिलने से पहले आपको पुराना राशन कार्ड जमा करने की जरूरत नहीं है |  जब नया राशन कार्ड आपके हाथ में आए तब आप अपना पुराना राशऩ कार्ड जमा करना होगा  |