छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अरमानो पर फिरे पानी को लेकर मंथन का दौर शुरू हो गया है | पार्टी मुख्यलय राजीव भवन में सभी कार्यकर्ताओ ,नेताओ और पार्टी प्रत्याशियों ने कांग्रेस के हार के कारणों पर घंटों माथापच्ची की | कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व को समर्थन देते हुए पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनसे इस्तीफा नहीं देने की गुजारिश भी की |
भविष्य में होने वाले नगरीय निकाय और पंचायती राज चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने की रूप रेखा इस बैठक में तय की गई | लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस अपने विधायकों की बैठक बुलाई थी । इस बैठक में राज्य के 11 सीटों में से 9 में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा की गई | वही कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का प्रस्ताव रखा | राहुल गांधी के अध्यक्ष पद पर बने रहने के प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने एक राय दी । प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने एक स्वर में राय दी ।
बैठक के दौरान दंतेवाड़ा और चित्रकोट में विधानसभा उप चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई । नक्सल हमले में विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधायक दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद दोनों सीटों पर उप चुनाव होना है । बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव अरुण उरांव, मंत्री कवासी लखमा सहित कांग्रेस के कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे ।


