धोखाधड़ी के मामले में सूरजपुर के तत्कालीन अपर कलेक्टर गिरफ्तार |

0
10

सूरजपुर जिले के सेवानिवृत्ति अपर कलेक्टर को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बतादें कि  2016 में जिले के तत्कालीन अपर कलेक्टर एम एल घृतलहरे ने जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न पदों में भर्ती प्रक्रिया में कई बेरोजगार युवको से लाखों रूपए ऐंठा लिए हे | जिसकी शिकायत पीड़ित युवको ने जिले के कलेक्टर, मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न मंचों और संस्थाओं से की थी |  जिसके बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्कालीन अपर कलेक्टर एमएल घृतलहरे के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था ।  लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी । अब इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि घृतलहरे ने नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगार युवको से लाखों रुपए तो ऐंठ लिए लेकिन नौकरी नही लगवाई जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा रिश्वत के पैसों को वापस मांगा गया तो रकम के एवज में चेक जारी कर दिया गया था ।