धुर नक्सल प्रभावित इलाके में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने में मिली सफलता, दो आरोपी समेत एक सहायक आरक्षक भी शामिल, जादू टोने की शक में ग्रामीण की की थी हत्या

0
17

राकेश शुक्ला

कांकेर । करीब हफ्ते भर पहले आमाबेड़ा क्षेत्र में ग्रामीण की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में सहायक आरक्षक भी शामिल, जादू टोने के शक में की गई थी ग्रामीण की हत्या, मामले के दो आरोपी संतुराम उइके और सुनेश गावड़े ने सहायक आरक्षक मानसिंह को 15 हजार रुपये में दी थी हत्या की सुपारी । जिले के गोंडाहूर थाना में पदस्थ है आरोपी सहायक आरक्षक

जिले के धुर नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा क्षेत्र में लक्ष्मी पूजा के दिन खेत के काम कर रहे ग्रामीण की अज्ञात लोगो ने धार धार हथियार से वार कर हत्या कर दी थी । और जिला बल और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी ने सर्चिंग के दौरान ग्रामीण का शव बरामद किया था । मृतक ग्रामीण का नाम राजाराम उइके था । जोकि राजाराम अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत मे काम कर रहा था, उसी दौरान दो व्यक्ति वहां आये और नक्सलियो के द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गए । और उसकी धारदार हथियार से हमला कर मौत की घाट उतार दिया था जिसे बीएसएफ और जिला बल की संयुक्त टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी जिसने  ग्रामीण का शव बरामद किया था । आमाबेड़ा थाना प्रभारी बीआर धुर्व ने बताया कि जादू टोने के शक में ये तीनो आरोपियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी थी और जिसे नक्सली हत्या का रूप देने की कोशिश की गई है ।