रायपुर । केंद्र सरकार से धान के एमएसपी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अनोखा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है । लगातार विरोध प्रदर्शनों के बीच अब कांग्रेस ने धान खरीदी के लिए केंद्र को मजबूर करने और बीजेपी सांसदों को घेरने की दोहरी रणनीति के तहत प्रदर्शन का ऐलान किया है । इसके लिए अब सांसदों के निवास के सामने नगाड़ा बजाकर कांग्रेस एमएसपी मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी ।
बता दें केंद्र ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने से मना कर दिया है । मुख्यमंत्री बघेल लगातार केंद्र से धान के एमएसपी के साथ राज्य का चावल खरीदी की मांग कर रहे हैं । वे इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर चर्चा की मांग कर रहे हैं । लेकिन पीएम की व्यस्तता के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सांसदों से भी इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा करने की गुजारिश की है । लेकिन फिर भी कुछ नहीं होता देख अब कांग्रेसी भाजपा सांसदों के निवास के सामने ढोल बजाकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है । कांग्रेस ने अब फैसला लिया है कि प्रदेश में बीजेपी के 9 लोकसभा सांसदों व राज्यसभा सांसदों का उनके क्षेत्र में घेराव किया जायेगा । कांग्रेस कार्यकर्ता सांसदों के घरों का घेराव करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कल से कांग्रेस प्रदर्शन की शुरुआत करने जा रही है ।