धान की फसल की रखवाली कर रहे किसान को हाथी ने कुचला , मौके पर ही मौत ।

0
24

धान की रोपाई के बाद के सीजन में इलाके में जंगली हाथियों का कहर बढ़ गया है । हाथियों के झुंड आए दिन खेतों के लगे धान के फसल को नुकसान पहुंचा रहे है |  देर रात हाथियों के कुचलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।  घटना के दौरान मृतक अपने घर के बाहर धान की रखवाली करने के लिए सोया हुआ था । हाथियों की आमद से गांव में दहशत का माहौल है । सूचना के बाद  पुलिस और वन विभाग मौके पर पहुची | घटना महासमुन्द वन परिक्षेत्र की परसाडीह की है | बताया जा रहा है जंगली हाथियों ने  जमकर उत्पात मचाया | इसके बाद खेत में  धान की फसल की रखवाली कर रहे किसान को हाथियों ने  पटककर मार डाला ।