रायगढ़ | धरमजयगढ़ इलाके में हाथियों का आतंक जारी है । हाथियों ने घर के आंगन में सो रही एक महिला को कुचल कर मार डाला | बताया जा रहा है कि सरगुजा से आए हाथियों के झुंड ने ग्रामीण के घर की दीवार तोड़कर कोठी में रखा धान खाया और फिर बाहर आंगन में सो रही 55 वर्षीय महिला मंगली बाई को मार डाला । महिला की चीख सुनकर घर में सो रहे दूसरे सदस्यों ने किसी तरह भाग-छिपकर अपनी जान बचाई । बतादें कि 8 दिनों के भीतर इलाके में हाथी चार लोगों की जान ले चुकी हैं । सूचना विभाग को मिलते फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में जनहानि रोकने गांव में मुनादी की ग ई। मृतका के परिजन को 25 हजार रुपए की सरकारी सहायता दी गई है ।