उपेंद्र डनसेना
गणेश के साथ 15 हाथियों का दल था मौजूद
रायगढ़। बंगुरसिया से पाली मुख्य मार्ग में कल देर शाम गणेश हाथी ने रास्ता जाम कर दिया । वहीं उसके साथ 15 हाथियों का दल भी मौजूद था । इस दौरान राशन सामग्री लोड एक पिकअप वाहन को भी कुछ मात्रा में नुकसान पहुंचाया । बाद में गणेश सहित हाथियों का दल जंगल की ओर चले गए । तब यहां की व्यवस्था बहाल हो सकी । जानकारी के मुताबिक पिछले करीब सप्ताह भर से गणेश हाथी व 15 हाथी का एक दल जुनवानी सर्किल में पहुंच गया था । इसके बाद यहां भैंसागड़ी के जंगल मे विचरण कर रहा था । देर शाम करीब साढ़े सात बजे गणेश व 15 हाथी का दल जुनवानी के जंगल से निकल कर बंगुरसिया के जंगल पहुंच गए और रोड पर खड़े हो गए । जब इसकी जानकारी बंगुरसिया वन अमला को लगी तो तत्काल सर्किल प्रभारी निसार अहमद व उनकी टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों ओर से छोटे व बड़े वाहनों को आगे जाने से रोक दिया । इसी दौरान एक पिकअप में राशन भी लोड था जिसे गणेश ने कुछ मात्रा में पिकअप वाहन को भी नुकसान पहुंचाया ।
बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार भी जब उस मार्ग से गुजरना चाहा तो गणेश को रोड पर खड़ा देख गिर गया । इससे उसे मामूली चोट भी आया । हाथियों के बीच रोड पर खड़े होने से उस मार्ग में वाहनो की कतार लग गई और जाम की स्थिति निर्मित हो गई । काफी देर बाद जब गणेश सहित 15 हाथियों का वह झुंड घने जंगल के भीतर चले गए, तो वहां की व्यवस्था बहल हो सकी ।
गणेश पर रख रहे नजर
बताया जा रहा है कि गणेश हाथी पर लगातार नजर रखी जा रही है, लेकिन गणेश की मौजूदगी के कारण जुनवानी व बंगुरसिया सर्किल में दहशत का माहौल निर्मित है । बताया जा रहा है कि जब से गणेश हाथी रायगढ़ वन परिक्षेत्र के जंगल में पहुंचा है । जुनवानी व बंगुरसिया के जंगलों में ही विचरण कर रहा है और उसके साथ इस बार 15 हाथियों का दल भी है, लेकिन उनके द्वारा कोई खास कोई नुकसान नहीं किया गया है । दहशत सिर्फ गणेश हाथी के नाम की देखी जा रही है । सर्किल प्रभारी निसार अहमद का कहना था कि गणेश सहित 15 हाथी का दल कर देर शाम बंगुरसिया मुख्य मार्ग पर आ गया था । इससे दोनों ओर वाहनों को आगे जाने से रोका गया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो सके । राशन लोड पिकअप को कुछ मात्रा में नुकसान गणेश ने पहुंचाया । बाद में वे जंगल की ओर चले गए तो यहां की व्यवस्था बहाल हो सकी ।
गणेश हाथी पहुँचा करमागढ़ मेन रोड
बंगुरसिया से पाली मुख्य मार्ग में कल देर शाम गणेश हाथी ने रास्ता जाम कर दिया। इस दौरान राशन सामग्री लोड एक पिकअप वाहन को भी कुछ मात्रा में नुकसान पहुंचाया । बाद में गणेश सहित 15 हाथियों का दल जंगल की ओर चले गए थे। जिसके बाद आज शाम हाथियों का दल करमागढ़ मेन रोड पर पहुंच गया है। जिससे आने जाने वालों में दहशत का माहौल है। वहीं सूचना मिलते ही वन अमला पहुँचा बनगुरसिया सर्किल पहुंच गया है और मुख्य मार्ग को गया ब्लॉक कर दिया है। वहीं विभाग द्वारा बेरिकेट्स व हाथी से सावधान के बैनर लगाए गए हैं। अभी रेंजर आर सी यादव वनकर्मियों के साथ मौके पर मौजूद हैं ।