दो लोगो की जान लेने वाले भालू को ग्रामीणों ने डंडे से पीट-पीटकर कर मार डाला |

0
11

अगर भालू की रोने आवज आ रही है तो बेहद सतर्क हो जाइए ,उन्हें उसी की हालत में छोड़ दीजिए  | उसे देखने या उसके पास जाने की कोशिश न करे | वरना इसकी अंजाम आपको जान देकर भुगतनी पड़ सकती है | दरसल कांकेर के सारंडा ओहदी में एक भालू की रोने की आवाज दो दिनों से आ रही थी , आवाज सुनकर बिट गार्ड और ग्रामीण मदद करने के लिए पहुंचे | लेकिन भालू ने पीछे उनपर हमला कर दिया | हमले में दो लोगो की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल है | जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है |  घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है , उन्होंने  जंगल में हिंसक भालू को ढूंढकर डंडे से पीट -पीटकर उसकी हत्या कर दी । हत्या की जानकारी वन विभाग को मिलते ही मौके पर पहुंचकर भालू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।   

काफी अरसे से गांव में घुसने वाले भालुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात करने वाले वन विभाग ने मंगलवार को दो ग्रामीणों की मौत के बाद भी पिंजरा लगाने की बात दोहराई थी । न तो पिंजरा लगाया गया और न ही रोते हुए बीमार बच्चे की हिंसक हो चुकी मां, मादा भालू की जान बचाई जा सकी । वन विभाग के एसडीओ के मुताबिक मादा भालू का शव मिल चुका है । सबसे पहले उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा । यदि पीएम रिपोर्ट में भालू को पीट-पीटकर मार डालने की बात पाई गई तो ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्रीलिमनरी अफेंस रिपोर्ट दर्ज की गई है ।