कोरबा | अगर नशा शराब में होता तो बोतल नाचती की तर्ज पर “झूम बराबर झूम शराबी” के एक गीत को चरितार्थ करते हुए पुलिस लाईन में पदस्थ दो पुलिस कर्मी आरक्षक ने शराब के नशे में धुत्त होकर खूब उत्पात मचाया । आरक्षक ने सड़क चलते राहगीरों से बदसलूकी भी की । लोगों ने जिसकी वीडियो व फोटो शूट कर लिया । अब फोटो-वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बीच – बचाव कर शराबी आरक्षक को थाने ले गई । हालांकि उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा द्वारा विभागीय गरिमा के विपरीत कार्य आचरण प्रदर्शित करने के कदाचरण का दोषी पाए जाने के मामले में दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें पुनः रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है । एसपी के इस कार्यवाही से ड्यूटी के दौरान शराब के शौक़ीन कुछ अन्य पुलिस कर्मियों में भी घिग्घी बंध गई है और हड़कंप मचा हुआ है । पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्दी में रहकर शराब सेवन करने वाले उन पुलिस कर्मियों को भी इशारे में संकेत दे दिया गया है कि समय रहते सम्हल जाएं वरना उनके ऊपर भी गाज गिर सकती है ।
लोग जिनके भरोसे खुद को सुरक्षित महसूस करते है अगर वही शराब के नशे में मंत्रमुग्ध हो और कानून के वही रखवाले खुद असुरक्षित रहें तो आम जनता भला इसे क्या समझेगी । शराब के नशे में धुत्त तथा बाईक पर सवार दो आरक्षक शहर के कोसाबाड़ी चौक के पास सामने से आ रहे एक अल्टो कार को ठोकर मारने के बाद गिर गए तथा खड़े होकर तमाशा करते हुए पीजी कॉलेज परिसर की और घुसने लगे | हालांकि वहां तैनात गार्ड ने उन्हें रोक लिया । इसके बाद दोनों आरक्षक ने जंक हंगामा किया | दोनों जवान नशे में इस कदर चूर थे की ढंग से चल भी नही पा रहे थे । उनके हंगामे की फोटो तथा वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हो गई ।