छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है । बेखौफ अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं । इसी का ताजा मामला रविवार को देखने को मिला । अज्ञात चोरो ने रायपुर सदर बाजार स्थित महावीर ज्वेलर्स से दो लाख रुपए लेकर फरार हो गया | जिसकी शिकायत ज्वेलरी शॉप के संचालक ने पुलिस थाने पहुंचक दर्ज कराई । फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है । आरोपियों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है ।
जानकारी के अनुसार सदर बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर दो उठाईगिरी ग्राहक बनकर पहुंचे । इस दौरान दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था । उठाईगिरों में से एक ज्वेलरी शॉप संचालक को बातों में उलझाकर रखा और दूसरे ने गल्ले में हाथ साफ कर दिया । आरोपियों ने गल्ले से 2 लाख रुपए पार कर दिया । इसके बाद वहां के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो दोनों युवक कुछ देर के अंतर में ज्वेलरी से निकलकर तेजी से एक साथ जाते हुए दिख रहे हैं । इसमें से एक के हाथ में यह थैला है ।
ज्वेलरी के अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । दुकानदार ने पुलिस को बताया कि जिस थैले में नगद रखा गया था, उसे काउंटर के आसपास कहीं रखने को लेकर धोखा हो गया । बाद में उस नगद के बारे में कैशियर से पूछताछ की गई, तब जाकर चोरी का पता चला । पुलिस चोरी की घटना की बारीकी से पूछताछ में लगी है । उनका कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा ।
