अरविंद यादव [EditedBy : शशिकांत साहू]
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला मुख्यालय में उस समय अफरातफरी मचा गया जब महासमुंद जिला मुख्यालय के रिहायसी इलाके में दो दतेल जंगली हाथी घुस गया | दतेल जंगली हाथी देख लोग जान बचाकर भागने लगे , इलाके के लोगो में दहशत का माहौल है । खबर मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुचकर हाथी को रिहायसी इलाके से खदेड़ने के प्रयास कर रहा है| आपको बता दे की महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र में पिछले चार साल से हाथियों का धमक है और 18 हाथियों का दल इस इलाके के सैकड़ो एकड़ फसल को बर्बाद कर चूका है और सिरपुर इलाके के 16 लोगो की मौत हाथी के हमले में हो चुकी है |
