
विनोद चावला
धमतरी | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक महिला की मौत के बाद बवाल खड़ा हो गया | बताया जा रहा है कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत अचानक खराब हो गई | हालत नाजुक होता देख उसे निजी अस्पताल ने रायपुर रेफर कर दिया गया | लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया | महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया | कहा जा रहा है कि परिजनों ने सीधे तौर पर ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा दी है | साथ ही इस मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग और कोतवाली पुलिस से भी कर दी है | मामले को तूल पकड़ता देख सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने तत्काल इस मामले की जांच के निर्देश दे दिए है |
ऑपरेशन में लगाया काफी समय
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गंगरेल के आश्रित ग्राम मरादेव निवासी मनोज ढीमर 14 अक्टूबर को अपनी पत्नी नीमेश्वरी को नसबंदी ऑपरेशन के लिए धमतरी हॉस्पिटल लेकर गया था । शाम करीब 6 बजे उसे ऑपरेशन थिएटर के भीतर ले जाया गया । करीब 3 घंटेे बाद भी जब उसे थिएटर से बाहर नहीं निकाला गया तब मनोज ने अपनी पत्नी का हालचाल जानने डॉक्टर से पूछताछ की । डॉक्टर ने हालत ठीक नहीं होने की बात कहते हुए उसे रायपुर रिफर कर दिया । यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।
महिला की मौत बाद मृतिका के परिजन इसे सीधे-सीधे निजी अस्पताल की लापरवाही मान रहे है | महिला की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा । परिजनों की मानें तो ऑपरेशन से पहले नीमेश्वरी एकदम स्वस्थ थी । ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई । यह सब डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुआ है । वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गई है । ऑपरेशन के बाद महिला की हालत ठीक थी । कुछ देर बाद महिला के दिल की धड़कन कमजोर पडऩे लगी । उसकी हालत को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया, तब तक महिला होश में थी ।