देखिए वीडियो नक्सली खौफ के बावजूद हो रहा बड़ी संख्या में मतदान |

0
11

नक्सली खौफ के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में आहुति डालने के लिए बस्तर के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है |  नक्सलियों के विरोध और बहिष्कार के ऐलान के बावजूद वोटर्स अपने घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोगकर रहे है । बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो रहा है |  पोलिंग बूथ के बहर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं । वहीं ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है ।  इधर नक्सली चुनाव के मद्देनजर दहशत फैलाने की हर मुमकीन कोशिश में है |  नक्सलियों ने नारायणपुर में एक IED ब्लास्ट किया । हालांकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ । ये घटना नारायणपुर के फरसगांव और दंडवन के बीच हुई । दंतेवाड़ा में मंगलवार की शाम बड़ी घटना और बस्तर क्षेत्र में हो रही छिटपुट घटना के बावजूद जिस तरह से बस्तर में मतदान हो रहा है, उससे नक्सली बौखला गये हैं ।

https://youtu.be/3Rcs4Gf9C6s