अरविंद यादव [Edited By : शशिकांत साहू ]
वाहन चेकिंग के दौरान महासमुन्द जिले सिंघोड़ा क्षेत्र में पुलिस ने मालवाहक गाडी में कटहल के नीचे छुपाकर ले जा रहे 3 क्वीन्टल गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है | आरोपी गांजा उड़ीसा से मध्य प्रदेश ले जा रहे थे | गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है | पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 नग मोबाइल और नगदी 5 हजार 870 रूपए बरामद किया है | फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है | बताया जाता है कि अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सरायपाली राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर सिंघोड़ा थाना पुलिस ने एनएच 53 पर थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बरगढ़ उड़ीसा की ओर से आ रही एक सफेद कलर की टाटा पिकअप क्रमांक MP 19 GA 1722 को शक होने पर रोकक चेकिंग की , पुलिस को पिकअप वाहन में कटहल फल के नीचे अलग-अलग 60 पैकेटों में गांजा मिला | जो कि 3 क्विंटल 1 किलो 100 ग्राम है | तस्कर इसे कोरापुट उडीसा से शहडोल मप्र ले जा रहे थे | पुलिस ने दो आरोपी शंकर पुजारी और दिनेश जायसवाल को गिरफ्तार किया है |