
बलौदाबाजार | छत्तीसगढ़ में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है । यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं । जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं । इसकी शिकायत भी मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक हो चुकी है | मंत्री ने कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है, लेकिन इसका कोई असर शराब दुकान के कर्मचारियों पर होता नहीं दिख रहा है | इससे नाराज ग्रामीणों ने अपने तरीके से ही इन्हें सुधारने की जहमत उठा डाली है |
दरअसल बलौदाबाजार के सिरसा गेट स्थित सरकारी शराब दुकान में कर्मचारियों द्वारा अधिक दर पर शराब बेचे की जाने को लेकर ग्रामीण परेशान थे | उनके मना करने के बाद भी कर्मचारी मनमाने तरीके से शराब की बिक्री कर रहे थे | इसे लेकर ग्रामीणों और शराब कर्मचारियों के सा विवाद हो गया | यह विवाद इतना बढ़ा की देखते ही देखते ग्रामीणों ने वहां लगाए गए बांस के डंडों से कर्मचारियों की दे दना दन धुनाई कर दी | जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया l जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है l वही इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई l सिटी कोतवाली पुलिस ने शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है l