अंबिकापुर। बारिश का मौसम आते ही यह खबर आम हो जाती है कि ग्रामीण और छात्र नदी और नाले को पार कर जान जोखिम में डालकर अपनी दिनचर्या जीने को मजबूर हो जाते हैं । अभी बारिश बस शुरू ही हुई है और ऐसे में डूबे हुए पुल को पार करना कितना खतरनाक हो सकता है, वो इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है | घटना अंबिकापुर के पास गंगापुर इलाके की है | जहाँ नाला उफान पर है | उफनते नाले को पार करने के दौरान एक कार सवार बह गया है | अच्छी बात ये रही है कार सवार पिता-पुत्र कार के डूबने से पहले उसमें से कूद गए | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना उस वक़्त की है, जब पिता अपने 8 साल के बेटे को लेकर स्कूल से घर लेकर लौट रहा था, इसी दौरान उन्होंने उफनते नाले को पार करने का जोखिम उठा लिया, जो उन्हें बहुत भारी पड़ गया | पुल के बीचो-बीच पहुँचते ही तेज बहाव में कार बहकर नीचे गिर गया | भगवान का शुक्र इस खतरनाक घटना में पिता-पुत्र दोनों बाल-बाल बच गए |
