बेकाबू भीड़ का गुस्सा इतना उन्मादी हो गया कि ड्राइवर की पीट पीटकर हत्या कर दी | पुलिस ने इस मामले एक शिक्षक समेत आठ लोगो को गिरफ्तार किया है | मामले में पहचान के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी | ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत होने के बाद पुलिस अलर्ट हुआ था और मृतक ड्राइवर के परिजन ने कार्रवाई की मांग की थी । ड्राइवर का नाम प्रकाश भारती था | दरअसल 6 मई को तालदेवरी गांव में स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हुई थी और 2 लोग, घायल हुए थे | इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम करते हुए स्कार्पियो के ड्राइवर की पिटाई, ग्रामीणों ने की थी । पिटाई से ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई । ड्राइवर की पिटाई का वीडियो भी वायरल हुआ था | पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है, जिसके बाद दूसरे आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी |