लोकतंत्र के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं । युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी मतदान के लिए उमड़ रहे हैं । लोगों के चेहरे पर गर्व का भाव नजर आ रहा है । मतदान का ऐसा उत्साह कि सुबह पांच बजे से सभी तरफ चहल-पहल नजर आने लगी । मतदान 7 बजे से शुरू हुए, लेकिन लोग केंद्रों के आस-पास पहले ही जमे रहे । सुबह आठ बजे से ही तेज धूप महसूस होने लगी । राजधानी रायपुर के पोलिंग बूथों पर काफी अच्छी व्यवस्था नजर आई ।
लोकतंत्र के इस महापर्व में आम से खास लोगों ने सहभागिता निभाई । मुख्यमंत्री, मंत्री सहित प्रत्याशी से लेकर अधिकारी तक लाइन में लगकर मताधिकार का प्रयोग किया । प्रदेश भर में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया । खासकर उन मतदाताओं में जोश ज्यादा देखा गया जो पहली बार मतदान करने पहुंचे थे । देखते हैं तस्वीर के माध्यम से प्रदेश भर के मतदान केन्द्रों के नजारे |
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राजमोहनी देवी कन्या महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. उनके साथ उनके भतीजे आदित्य शरण सिंहदेव ने भी मतदान किया