बरेली | एक फिल्म आई थी “टार्जन दी वंडर कार ” जैसा की नाम से ही पता चल जाता है कि ये फिल्म सुपरकार पर बेस्ड थी। जब फिल्म में ये कार दिखी तो चर्चा का विषय बन गई और कार लवर्स का सपना भी। हर कार के शौकीन का यही सपना था कि ये सुपरकार उनके भी पास हो । लेकिन अब आया है टार्जन बाइक , टार्जन बाइक की खूबियां देखकर आप चौंक जाएगे | ये बाइक नहीं चमत्कार है | जो सिर्फ आवाज सुनकर काम करती है, बाइक पर सामान बेचने वाले मोहम्मद सईद की टारजन से दोस्ती 1965 की है | जिसे इन्होंने अपनी जरूरत के हिसाब से आधुनिक बना दिया है | सबसे बड़ी बात जब सामान बेचते वक्त किसी को पैसे वापस देने होते हैं तो इसमें लगी एटीएम मशीन को बस इशारा करना होता है | मशीन को बस आवाज देकर रकम बता दीजिए | मशीन अपने आप उतने ही पैसे निकाल देती है | रोजाना लंबा सफर तय करने वाले सईद की जिंदगी को इस बाइक बेहद आसान बना दिया है | वहीं सईद की इस बाइक ने हर किसी को दीवाना बना रखा है |
