दूसरी बार बयान दर्ज कराने गोलबाजार थाने पहुंचे आरोपी डॉ. पुनीत गुप्ता ने नहीं दिया सवालों का जवाब |

0
22

रायपुर / पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता आज दूसरी बार अपने बयान दर्ज कराने के लिए गोलबाजार थाने पहुंचे। पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ तय समय पर गोल बाजार थाने पहुंचे, लेकिन जब पुलिस ने उनसे सवालों के जवाब जानना चाहे तो , उन्होंने रिकार्ड देख जवाब देने की बात कही । पुलिस ने करीब डेढ घंटे तक डॉ. गुप्ता से पूछताछ की।हालांकि, जांच अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान डॉ. पुनीत गुप्ता के हस्ताक्षर के नमूने लिए। 

गौरतलब है कि इससे पहले 6 मई को भी पुनीत गुप्ता अपने वकील के साथ बयान दर्ज करने थाने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस के कुछ सवालों पर उन्होंने रिकॉर्ड देखकर जवाब देने की बात कही थी। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने डीकेएस अस्पताल के कथित घोटाले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और इस मामले में पुनीत गुप्ता के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। डॉ. पुनीत गुप्ता फिलहाल हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर रिहा है।

इससे पहले बुधवार को पुनीत गुप्ता ने लुकआउट नोटिस को रद्द करने के लिए गोल बाजार थाने में आवेदन दिया। डॉ. पुनीत गुप्ता के आवेदन को पुलिस अधिकारियों ने सिरे से खारिज कर दिया। अफसरों ने बताया कि लुकआउट नोटिस केस की जांच चलने तक खारिज नहीं किया जाएगा।