
राकेश शुक्ला
कांकेर जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी में बसे मारापी गाँव तक पहुँचने के लिए कांकेर पुलिस ने लगभग दो साल पूर्व कच्ची सड़क का निर्माण कराया है | जिससे यहाँ पर निवासरत लोगों को आवागमन में कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े | और लोग आसानी से तीन किलोमीटर ऊपर पहाड़ से सड़क के माध्यम से आना जाना कर सके | लेकिन अभी वर्तमान में सड़क पूरी तरह से कट गया है तो कही पर सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे हो गए है |
सड़क ख़राब होने के चलते आज भी लोग अपने दैनिक उपयोग की सामग्री कंधे पर ढोकर ऊपर चढाते है | जिसका मुख्य कारण है बारिश के कारण सड़क पूरी तरह से ख़राब हो गई है | साथ ही स्कूली बच्चे भी इस सड़क मार्ग ख़राब होने के कारण पहाड़ो के बीच जंगली रास्तो से होकर मर्दापोटी गाँव मिडिल स्कूल में पढाई करने के लिए आते है | और गाँव में यदि किसी ग्रामीण की ज्यादा तबियत ख़राब होती है तो उसे ग्रामीण 3 किलोमीटर पहाड़ से खाट में लेकर इलाज के लिए पहुँचते है | इसीलिए इन ग्रामीणों ने कच्ची सडक में जल्द से जल्द सीसी सड़क निर्माण कराये जाने की मांग कर है |