दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धमधा रोड समोदा स्थित हरदास राइस मिल में रविवार को हुए हादसे में मिल मालिक के बेटे समेत दोनों मजदूरों की मौत हो गई। तीनों के शवों को एसडीआरएफ की टीम ने करीब 16 घंटे बाद मलबे से बाहर निकाला। देर रात तक एसडीआरएफ की टीम मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश करती रही |

एक जानकारी के मुताबिक समोदा स्थित राइस मिल में रविवार दोपहर अचानक से ड्रायर गिर पड़ा | ड्रायर के मलबे में मालिक का बेटा रवि केशवानी और तीन मजदूर दब गए | दुर्घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया | बताया जा रहा है कि मिल मालिक के बेटे सिंधी कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय रवि केशवानी ने ही दोनों मजदूरों को टेक्निकल काम करने के लिए बिहार के फतेहपुर से बुलवाया था। अभी तक दोनों मजदूरों के शवों की पहचान नहीं हो सकी है। मिल की रिपेयरिंग का काम चल रहा था, उसी दौरान ये हादसा हो गया। हालांकि अभी भी आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं। ऐसे में बचाव कार्य को रोका नहीं गया है। फ़िलहाल पुलिस मलबे में दबे दोनों मजदूरों की पहचान में जुटी है | इसके लिए बिहार पुलिस की भी मदद ली जाएगी |
