
उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। अमूमन आधी रात को कुंडी खडक़ने से आम आदमी भडक़ता है, लेकिन इस बार कुंडी न खडक़ाओ राजा गाने की धुन सुनकर भडक़ने की पारी एसपी संतोष सिंह की थी। दुर्गा विर्सजन के दौरान अश्लील गाने की धुन सुनकर भडक़े एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित डीजे को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतरा रोड दुर्गा विसर्जन के दौरान युवाओ को डीजे पर इस गाने की धुन बजाना महंगा उस वक्त पड़ गया जब एसपी संतोष सिंह के आदेशानुसार सिटी कोतवाली टीआई एस.एन.सिंह ने तत्काल मौके पर जाकर वाहन सहित दोनों डीजे को जब्त कर लिया। यहाँ यह भी बताना लाजि़मी होगा कि विसर्जन के दौरान अश्लील गाने पर रोक लगाने हेतु पुलिस प्रसाशन ने पहले ही सभी समितियों को चेताया था लेकिन युवाओ में गंभीरता से नही लिया जिस पर पुलिस को यह कार्यवाही करनी पड़ी।
नही बजा कोई अश्लील गाना -बिज्जू ठाकुर
इस संबंध में हमारे संवाददाता ने जब आयोजन समिति के संयोजक बिज्जु ठाकुर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कोतरा रोड के दुर्गा विसर्जन में कोई भी अश्लील गाना नहीं बजा, अगर बजा हो तो रिकॉर्डिंग तो जरूर होगी। गाना बजा है मगर माता की भक्ति से संबंधित गीत बजाया गया है। पुलिस को अश्लील गाने की रिकाडिंग समिति के समक्ष दिखाने की जरूरत है।