गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । लाइफ लाइन हॉस्पिटल ट्रेन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अक्टूबर करेंगे । प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । सात कोच के साथ ट्रेन कोरबा पहुंच चुकी है । इस ट्रेन में करीब तीन हजार मरीजों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा ।
लाइफ लाइन हॉस्पिटल ट्रेन की सुविधा 17 साल बाद एक बार फिर जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के नागरिकों को मिलेगी । उपचार अगले सप्ताह से शुरू होगा, पर प्रशासन ने मरीजों का पंजीयन, प्राथमिक जांच करना शुरू कर दिया है । स्टेशन में खड़ी ट्रेन तक आवागमन, स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि मरीजों को ट्रेन तक पहुंंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो । ट्रेन में सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद हैं । बेहतर सर्जिकल इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा । ट्रेन के स्टेट ऑफ द आर्ट ऑपरेशन थिएटर में कटे होंठ, पोलियो, मोतियाबिंद और नसबंदी जैसे ऑपरेशन किए जाएंगे । इसके साथ कैंसर के इलाज की विशेष सुविधाएं दी गई है । प्रशासन ने सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय में स्क्रीनिंग एवं पंजीयन का काम शुरू कर दिया है । ट्रेन में 12 अक्टूबर से उपचार व ऑपरेशन किया जाएगा ।
इस ट्रेन हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे । प्रशासन ने इस संबंध में आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी है । कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि लाइफ लाइन कैंप के लिए सारी बेसिक तैयारियां हो गई हैं | जिला चिकित्सालय और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों का पंजीयन और प्रारंभिक परीक्षण शुरू कर दिया गया है । 12 अक्टूबर से इलाज और इलाज शुरू हो जाएंगे । कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से चर्चा की जा रही है और उम्मीद है कि जल्द ही स्वीकृति मिल जाएगी । जिला स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व विभिन्न औद्योगिक संस्थानों को कैंप से जुड़ी जिम्मेदारी दे दी गई हैं।
