दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की जांच पर कोर्ट ने लगाई रोक |

0
3

बिलासपुर / दंतेवाड़ा में विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा हत्या किए जाने के मामले में हाई कोर्ट ने एक अहम आदेश दिए हैं | बिलासपुर हाई कोर्ट ने मामलें में राज्य सरकार की जांच पर रोक लगा दी है |  बता दें कि विधायक की मौत के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस और एनआईए दोनों जांच कर रहे थे। एनआईए की ओर से लगाई गई याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये निर्णय दिया है | एनआईए का आरोप था कि छत्तीसगढ़  पुलिस घटना से संबंधित जानकारी एनआईए को नहीं दे रही थी |  

भीमा मंडावी की हत्या मामले में केन्द्र सरकार ने एनआईए को जांच का जिम्मा सौंपा था | लेकिन राज्य सरकार द्वारा मामले में अलग से जांच की जा रही थी | अब मामले में एनआईए ही जांच करेगी  |  हाई कोर्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्रा की कोर्ट में सुनवाई के बाद ये निर्णय दिया गया है | बता दें, 9 अप्रैल को नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले पर हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें विधायक मंडावी और चार जवान भी शहीद हो गए थे ।