मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का रविवार शाम रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया । बिंदेश्वरी बघेल लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं, जिसके बाद उन्हें राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बिंदेश्वरी बघेल की पार्थिव शरीर को आज सुबह से ही भिलाई-3 स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था । जहां नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों ने अंतिम दर्शनकर श्रद्धांजलि दी ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माताजी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकाली गई | उम्दा स्थित मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया | उनके अंतिम संस्कार की यात्रा में जनसैलाब उमड़ा है | प्रदेश के तमाम बड़े नेता और प्रशासन के अधिकारी भी इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए |