वैराग्यानंद ने कहा था – दिग्विजय नहीं जीते तो यज्ञ के स्थान पर ही जिंदा समाधि ले लूंगा |
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ भोपाल संसदीय सीट पर करारी शिकस्त झेलने वाले कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजयसिंह की जीत के लिए यज्ञ और अनुष्ठान करने वाले महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद उर्फ़ मिर्ची वाले बाबा भी अब मुसीबत में फंस गए हैं । वैराग्यानंद को निरंजनी अखाड़े ने निष्कासित कर दिया है । वैराग्यानंद ने दावा किया था कि उनका अनुष्ठान निष्फल नहीं होगा और दिग्विजय चुनाव जीतेंगे, जबकि दिग्विजय की करारी हार हुई थी । 23 मई को आए नतीजे में दिग्विजय भाजपा की प्रज्ञा ठाकुर से 3 लाख 64 हजार वोटों से हार गए थे ।निरंजनी अखाडा के मुख्य पंच रविंद्र पूरी महराज ने कहा वैराग्यानंद की तरफ से दिया बयान अपमानजनक है | उन्होंने कहा कि यह अखाड़े के विरुद्ध है | हमने उसे अखाड़े से निष्काषित कर दिया है |
भोपाल में अनुष्ठान के समय स्वामी वैराग्यानंद ने दावा किया था कि मैं दिग्विजयसिंह की जीत के संकल्प के साथ साढ़े 5 क्विंटल मिर्ची से दिग्विजय यज्ञ करूंगा । इससे निश्चित ही दिग्गी की जीत होगी । यदि दिग्विजय चुनाव हार गए तो मैं उसी हवन कुंड में जिंदा समाधि ले लूंगा । उन्होंने कहा था कि एक संन्यासी का संकल्प कभी निष्फल नहीं होता ।