दस लाख लेकर शादी समारोह में पहुंचा शख्स , चोरो ने कार का शीशा तोड़ कर दिया पार |

0
14

शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे शख्स की कार से चोरो  ने दस लाख रुपए पार कर दिए |  घटना से हड़बड़ाए पीड़ित ने इसकी जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी । काफ़ी खोजबीन के बावजूद राशि का पता नहीं चलने पर उन्होंने थाने पहुंच शिकयत दर्ज कराई |   पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी है ।  


दरअसल पीड़ित  नेहरू वर्तमान में वह रायपुर में निवास कर रहा है ।  बेमेतरा जिला मुख्यालय स्थित यूनियन बैंक की शाखा में 10 लाख रुपए निकालने पहुंचा । दोपहर करीब एक बजे राशि निकालने के बाद उसे थैले में रखकर कार से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वह ग्राम बसनी अपने मामा के घर पहुंचा । घर के पास कार खड़ी कर विवाह कार्यक्रम में शामिल होने चला गया । करीब घंटे भर बाद पार्किंग स्थल लौटने पर कार का शीशा टूटा पाया और उसमें रखे 10 लाख रुपए के थैले को अज्ञात चोर ने पार कर दिया था ।  

 
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने बैंक परिसर में लगे सीसी टीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है । चोर ने बड़े शातिराना ढंग से इस चोरी को अंजाम दिया  है । पहली नजर में पुलिस को शक है कि आरोपी पहले से ही प्रार्थी पर नजर बनाए हुए था ।