दर्दनाक सड़क हादसे में 5 बच्चों समेत 6 की मौत , हाइवा ने लिया चपेट में |

0
20

सुनील साहू बलौदा बाजार  

बलौदा बाजार /  जिले की सड़कें एक बार फिर खून से लाल हो गई बीती रात करीब 9:00 बजे बलौदा बाजार बाईपास के पास एक जबरदस्त सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई | मृतक में एक युवक और 5 मासूम बच्चे शामिल है | सभी बच्चे करीब 5 से10 साल के बताए जा रहे हैं | 

 शादी मंडप में उस वक्त मातम पसर गया जब एक ही परिवार के एक जवान युवक के साथ 5 मासूम बच्चो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ,दरसल घटना बिते रात करीब 9 बजे की है |  ,दरसल बलौदा बाजार बायपास  से लगे सकरी गांव में धनंजय ध्रुव के घर शादी थी | सकरी गांव से पनगांव के लिए बारात पहुची थी ,इस बीच शादी में बिलासपुर से अपने मांमा के घर आये अरुण ध्रुव बीच बारात से ही बारात में आये रिश्तेदार 5 मासूम बच्चो के साथ पनगांव  से एक ही मोटर सायकल पंर सवार होकर निकल पड़ा | जैसे ही बलौदा बाजार बायपास के पास मोटर सायकिल सवार पहुचे ही थे इतने में रायपुर की ओर से आ रही हाइवा ट्रक और बाइक में जबदस्त भिड़ंत हो गयी | हादसा इतना भयानक था कि युवक समेत 5 मासूम बच्चो की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईं |  वही घटना के बाद से हाइवा चालक हाइवा छोड़ कर फरार हो गया | इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची,, घटना इतना भयानक था कि 2 मृतकों के सिर ही धड़ से अलग होकर चूर हो गए थे | घटना स्थल से घंटो मशक्कत के बाद लाश को उठाया जा सका | फिलहाल लाश को बलौदाबाजार के शव परीक्षण केंद्र में रखा गया हैं | 

इधर घटना की जानकारी मिलते ही शादी के घर मे मातम पसर गया | अपनो को खोने के बाद परिजनों की चीखे  जिला अस्पताल में गूंज उठी | जिले में सड़क हादसे आम बातो जैसी हो गयी | हफ्ते भर में यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है | हफ्ते भर पहले गिधौरी थाने के अंतर्गत अमोदी गांव में भी एक अनियंत्रित पिकअप वाहन के पलटने से 7 लोगो की मौके पर मौत हो गयी थी तो वही करीब 35 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे | जिले में सड़क हादसे मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है | लेकिन अब तक प्रशाशन इस पर अंकुश लगाने पर नाकाम साबित हुई है