दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में प्रेशर बम की चपेट में आने से बुधवार सुबह सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। यह आईईडी विस्फोटक नक्सलियों ने बस्तर के मारडूम क्षेत्र में छिपा रखा था। जवान सर्चिंग के बाद सुबह पूसपाल बोदली कैंप लौट रहे थे। शहीद जवान नवादा, बिहार का रहने वाला था। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ 195 बटालियन में पदस्थ जवान 23 वर्षीय रोशन कुमार अपनी ड्यूटी से पूसपाल बोदली कैंप लौट रहा था, तभी बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे कैंप से 700 मीटर दूर आईईडी ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से जवान रोशन शहीद हो गया |
घटना के बाद फोर्स ने इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है। बता दें नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से बंद की अपील की थी। कई जगहों पर बंद का असर भी देखने को मिला। नक्सली खौफ के चलते बस्तर के कुछ सुदूर इलाकों में बसों का परिचालन नहीं किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बतया कि सीआपीएफ के पुशपाल शिविर से मंगलवार की रात को सीआरपीएफ का दल गश्त के लिए निकला था | दल बुधवार सुबह बोदली गांव के करीब था | जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है | दल के जवान जब क्षेत्र में थे, तभी रोशन कुमार का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया , इसके बाद बम में विस्फोट हो गया और जवान शहीद हो गया |