दंतेवाड़ा में उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने फैलाया दहशत , घर में घुस कर उपसरपंच का गला रेता |

0
26

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने घर में घुसकर एक उपसरपंच की हत्या कर दी है | उपसरपंच का नाम लखमा मरकाम है | घटना शुक्रवार देर रात की है |  नक्सलियों ने उपसरपंच पर मुखबिरी का आरोप लगाया है | घटना कुआंकोंड क्षेत्र के छोटेगुडरा गांव की है।सूचना मिलने पर पुलिस शनिवार सुबह गांव में पहुंची और सर्चिंग ऑपरेशन चलाया | 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव में पहुंचे थे। नक्सलियों ने घर में घुसकर सो रहे उपसरपंच लखमा मरकाम को जगाया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी | घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है | बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर दंतेवाड़ा में आचार संहिता लागू है, 23 सितंबर को यहां मतदान भी होना है |  इससे पहले नक्सली इलाके में उत्पात मचा रहे है |