दंतेवाड़ा में आठ लाख के इनामी नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण , कई संगीन वारदातों में रह चुके है शामिल |

0
11

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।  नक्सलियों के कमेटी सचिव सहित 4 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है | आत्म समर्पण करने वाले नक्सली पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है |  पुलिस ने सरेंडर किए नक्सलियों पर कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप लगाया है |   

एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि वासदेव उर्फ सुरेश छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में लंबे समय से नक्सल वारदातों में सक्रिय था। संगठन से मोह भंग होने के बाद उसने दंतेवाड़ा पुलिस से संपर्क कर आत्मसमर्पण की इच्छा जाहिर की थी। उक्त नक्सली कमांडर के साथ उसके चार अन्य सहयोगियों ने भी आत्मसमर्पण किया है। यह सभी नक्सली बीजापुर में 13 जवानों की हत्या जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं।