दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद चुनाव आयोग ने कहा – तय समय पर ही होंगे चुनाव |

0
9

रायपुर / चुनाव आयोग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण, दूसरे और तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे | राज्य के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़े नक्सली हमले में एक भाजपा विधायक और चार अन्य की मौत हो गई |  चुनाव आयोग ने कहा है कि दंतेवाड़ा जिले में मतदान प्रथम और द्वितीय चरण के दौरान 11 अप्रैल और 18 अप्रैल को होने वाले हैं, और दोनों चरणों के मतदान संपन्न होने तक सभी उपाय किए जाएंगे |  ईसी के एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण और द्वितीय चरण के अधीन आने वाले प्रभावित जिलों के कलेक्टरों और अन्य चुनावी कर्मियों से तत्काल वीडियो कांफ्रेंस के जरिये बातचीत की, और मतदान संपन्न होने तक अगले कुछ दिनों के दौरान पूरी सावधानी बरतने को कहा गया है | 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मतदान से ठीक पहले दंतेवाड़ा में भीषण हमला किया |  नक्सलियों ने इलाके से गुजर रहे बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की एक बुलेटप्रूफ कार को आईईडी से उड़ा दिया |  हमले में कार के परखच्चे तक उड़ गए | इस हमले में विधायक की मौत हो गई, जबकि 4 जवान शहीद हो गए |  पांच अन्य जवान लापता है | बता दें कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी, उनका ड्राइवर और तीन निजी सुरक्षाकर्मी उस समय मारे गए, जब दंतेवाड़ा जिले के एक जंगली कुआकोंडा इलाके में एक आईईडी में विस्फोट हुआ |  दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा है कि भाजपा विधायक भीमा मंडावी को पुलिस ने पहले ही उस इलाके में न जाने की हिदायत दी थी |  इसके बावजूद भी वे उस इलाके में गए | विधायक की कार के साथ चल रहे एक अन्य वाहन में 5 जवान साथ चल रहे थे | वे अभी तक लापता हैं |  उनकी तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है | 

दरअसल, दंतेवाड़ा में कल हुए नक्सली हमले के बाद भाजपा की ओर से चुनाव आयोग में मांग की गई थी कि भय के इस वातावरण में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई जाए, लेकिन आयोग ने कहा है कि वहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम के बाद समय पर ही चुनाव होंगे। आयोग ने लोगों से भी अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें।