थाने में धड़धड़ाते हुए घुसे बदमाश , थाना प्रभारी को बेरहमी पीटा  , आरोपी अब तक फरार  

0
9

सूरजपुर | ऐसा फिल्मों में ही दिखाया जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के उमेश्वरपुर पुलिस स्टेशन पर ऐसी वारदात हुई |  यहां बीती रात दो बदमाशों ने पुलिस थाने के अंदर घुसकर पुलिसकर्मियों के सामने ही दरोगा के बेदम पिटायी कर दी है ।  छत्तीसगढ़ में इसे अपनी तरह की अलग घटना माना जा रहा है |  साथ ही ये राज्य में कानून और व्यवस्था की कलई भी खोलता है |   इस घटना के बाद अब ये सवाल उठ रहा हैं कि आम जनता के रक्षक ही सुरक्षित नहीं हैं तो सोचिए की उस थाने क्षेत्र की जनता कैसे अपने आप को सुरक्षित रख पाएगी ।   घटना के बाद अलवर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है | मामले में खुद टीआई ने अपने ही थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है । लेकिन अब तक दोनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है | फिलहाल 18 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की खोज में पुलिस लगी हुई हैं और इस मामले में जांच की बात कह रही है ।     

बताया जाता है बीती रात आरोपी खामी सिंह अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा और थाना प्रभारी निर्मल सिंह से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा । दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर खामी सिंह थाना प्रभारी गाली गलौज और  धक्का मुक्की करते हुये उसकी जमकर धुनाई कर दी । इतना ही नहीं खामी सिंह ने घटना के बाद थाना प्रभारी को धमकी भी दी की शिकायत की तो जान से हाथ धो बैठोगे और  वहां से फरार हो गया । यह घटना थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मौन देखते रहे | बताया जाता हैं कि आरोपी खामी सिंह की बड़े नेताओं से अच्छी जान पहचान हैं | इसके चलते आरोपी पर  कार्रवाई करने के लिये पुलिस भी लेट लतीफी कर रही है ।