
जानवरो के साथ इंसानो का बहुत पुराना नाता रहा है खासकर बंदर के साथ । यूं तो जानवर और इंसान एक दूसरे से डरते हैं कि कही इंसान या जानवर नुकसान न पहुंचा दे, लेकिन कई बार जानवर नुकसान पहुंचाने नहीं प्यार दिखाने हमारे पास आते हैं । ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | ये वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है | इसमें एक बंदर है और एक पुलिस वाले | थाने के अंदर का सीन है , बकायदा कुर्सी मेज लगी है , कुर्सी पर थाना प्रभारी निरीक्षक बैठे हुए हैं और उनके ऊपर बैठा है एक बंदर | उनकी गोद में नहीं, बल्कि उनके सिर पर ये बंदर पालतू नहीं है, बल्कि घूमते-घूमते कहीं से थाना में आ गया है | पुलिस अफसर टेबल पर बैठकर अपने काम में व्यस्त है और वही उनके सिर पर बैठकर एक बंदर बालों से जुंआ निकलने में मशगूल |
दरअसल, सोमवार दोपहर में थाने के इंस्पेक्टर श्रीकांत द्विवेदी शिकायते सुन रहे थे, तभी एक बंदर वहां आया। बंदर पहले तो कोतवाल की कुर्सी के आसपास चक्कर काटता रहा । इसके बाद अचानक इंस्पेक्टर की मेज पर जाकर बैठ गया । बंदर के मेज पर बैठ जाने के कारण श्रीकांत भी हड़बड़ा गए । हालांकि वह चुपचाप बैठे रहे । कुछ देर बाद जब श्रीकांत दिवेदी के बालों में से जब सारे जूं खत्म हो गए तो बंदर कंधे से उतरकर कूदते-फांदते वहां से चलता बना, और इंस्पेक्टर साहब फिर से अपने काम में लग गए | इस पुरे घटना का वीडियों किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जो कि खूब वायरल हो रहा है |