
जशपुर | पुलिस विभाग ने यौन शोषण के आरोपी पत्थलगांव थाना प्रभारी ओमप्रकाश ध्रुव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है | पुलिस अधीक्षक जशपुर ने मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की है |
बता दें पीड़ित महिला ने इसकी लिखित शिकायत डीजीपी डीएम अवस्थी से की है | उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि ओमप्रकाश ध्रुव ने दो वर्षो तक किस तरह से सहरीरिक संबध बनाए | उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान वे तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार टीआई ने गर्भपात करवा दिया । इसके साथ ही उसने आरोप लगाया था कि टीआई उसे धमकी देने के साथ ही उस पर समझौता करने का दबाव बना रहा है |
शिकायत के बाद डीजीपी डीएम अवस्थी ने पीड़िता को आश्वासन दिया था था कि आरोपी टीआई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी | मामले में डीजीपी के आदेश के बाद एसपी जशपुर ने इसकी जांच का जिम्मा एएसपी उजमा खातून को दिया था | एएसपी ने जांच करने के बाद इसकी रिपोर्ट पर एसपी शंकर लाल बघेल को सौंप दिया है | जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने टीआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया है |