तेज रफ़्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला , मौके पर ही युवती की दर्दनाक मौत |

0
12

रायपुर / रायपुर के टाटीबंध चौक में एक स्कूटी सवार युवती को ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया | इससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई | जानकारी के मुताबिक युवती स्कूटी में सवार होकर जा रही थी |  तभी अचानक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी |  बताया जा रहा है कि मृतका भिलाई चरौदा की रहने वाली है |  वहीँ स्कूटी वैशाली पांडेय के नाम से रजिस्टर्ड है |  टाटीबंध चौराहा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है | इस चौराहे में अब तक दर्जनभर से अधिक मौतें हो चुकी है | बावजूद इसके जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अब तक यहाँ सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये हैं | युवती को कुचलने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया | पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है