अटलनगर (नया रायपुर) में तेज रफ्तार ने बाइक सवार तीन युवको को जोरदार टक्कर मार दी | टक्कर इतना भयानक था कि बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुपए से घायल हो गए । जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जानकारी के अनुसार हादसे में मृत युवक का नाम जीतेंद्र कुर्रे है | वहीं घायल युवको का नाम गजेन्द्र कुमार व प्रीत कुमार मखीजा है | तीनों युवक पचेडा से रायपुर काम करने के लिए जा रहे थे । बताया जा रहा है कि कार आईआईएम की छात्रा चला रही थी । नया रायपुर के राखी थाने का ये मामला है | आरोपी युवती को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर इस मामले की कार्रवाई कर रही है । घटना के बाद कार को जब्त कर ली गई है ।
बताया जा रहा है कि मृतक जितेन्द्र कुमार कुर्रे, अपने अन्य दो दोस्तों के साथ सुबह साढ़े नौ बजे मजदूरी काम के लिये मोटर साईकल से निकला था । उस दौरान नया रायपुर सेक्टर-30 के सामने एक चैक के पास सामने से आ रही युवती की कार ने जोरदार बाईक को ठोकर मारी दी । हादसे में तीनों बाईक सवार दूर जा गिरे । इस हादसे में जितेन्द्र की मौके पर मौत हो गयी और दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों ग्राम पचेड़ा के रहने वाले है । राखी थाना प्रभारी के मुताबिक, युवक काम करने बाइक से रायपुर आ रहे थे, तभी यूनिवर्सिटी की छात्रा खुशबु तिवारी ने अपनी तेज़ रफ़्तार कार से बाइक को टक्कर मार दी ।
