तीस मई को शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी , राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दी जानकारी |

0
8

नरेंद्र मोदी 30 मई को शाम 7 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे | उनके साथ नए मंत्रिपरिषद के सदस्य भी पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी | उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को 30 मई की शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी |


2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है ,उन्होंने 303 सीटें जीती हैं | वहीं NDA ने कुल 353 सीटें जीती हैं | गौरतलब है कि 25 मई को नरेंद्र मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना गया था | अब सबकी नजरें इस पर है कि पीएम मोदी के साथ कौन-कौन नेता मंत्री पद की शपथ लेता है |

बतादें कि नरेंद्र मोदी सरकार में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज ने स्वास्थ्य कारणों से इस बार चुनाव नहीं लड़ा था | जबकि वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली की भी सेहत खराब है | मोदी के कई मंत्री चुनाव हार चुके हैं | ऐसे में कयास लग रहे हैं कि नए मंत्रिपरिषद में किन नेताओं को जगह मिलेगी |