तीसरे चरण का चुनावी शोर थमा , प्रदेश की 7 लोकसभा सीटों के लिए 123 उम्मीदवार मैदान में | मतदान 23 अप्रैल को |

0
4

रायपुर / छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए रविवार शाम 5 बजते ही प्रचार का शोर थम गया । अब प्रत्याशी रैली, जुलूस, सभा या सार्वजनिक आयोजन नहीं कर सकेंगे। सिर्फ घर-घर जाकर ही अपने पक्ष में मतदान की अपील कर सकेंगे। तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। इस  सात लोकसभा सीटों पर 123 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से सबसे ज्यादा रायपुर व बिलासपुर लोकसभा सीट पर 25 और सबसे कम सरगुजा में 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि दुर्ग में 21, कोरबा में 13, रायगढ़ में 14 और जांजगीर चांपा में 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

इन लोकसभा सीटों पर कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें 6416252 पुरूष, 6296992 महिला और 572 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। चुनाव आयोग की ओर से सात सीटों पर मतदान के लिए 15408 केंद्र बनाए गए हैं।