तीन लाख के इनामी नक्सली गिरफ्तार |

0
13

गरियाबंद में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है ।  पुलिस ने 3 लाख का इनामी नक्सली अर्जुन उर्फ़ पायकू को मैनपुर नुआपाड़ा डिवीजन से गिरफ्तार किया है ।सर्चिंग पर निकले जवानो पर कल बुधवार को 20-25 नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की थी जिसका मुहंतोड़ जावब दिया गया था, इस दौरान एक नक्सली को धर दबोचा था जिसकी जानकारी आज गरियाबंद पुलिस अधिक्षक ने दी है |   नक्सली का नाम डिप्टी कमांडर अजूंन उफ पायकू है. इस पर 3 लाख इम घोषित था |  मैनपुर नआपाडा डिजाइन का डिप्टी कमान्डर हैं, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सर्चिंग के दौरान घेराबंदी कर इसे पकड़ा है. नक्सली बीजापुर का रहने वाला है |  मौके से पुलिस ने किया भारी मात्रा में बैनर पोस्टर और विस्फोटक सामग्री बरामद की है |