तीन कांग्रेसी पार्षदों के वार्ड की सडक़ का हाल बेहाल, गौशाला चौक से अंश होटल मार्ग जोह रहा निर्माण की बाट 

0
8

रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव की सुगबुगाहट इन दिनों हरेक गली-मोहल्लों के साथ-साथ चौक चौराहों में होने लगी है । इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में निगम क्षेत्र की जनता अपने जनप्रतिनिधी को बदलने की फिराक में नजर आने लगे हैं । ऐसा ही कुछ निगम के वार्डो में देखने और सुनने को मिल रहा है । शहरी क्षेत्र के अंदर एक ऐसी जर्जर सडक़ है जो बीते कई सालों से अपने जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है । आश्चर्य की बात तो यह है कि तीन कांगे्रसी पार्षदों के अंदर आने वाला सडक़ आज तलक मरहम तो दूर की बात है इस सडक़ को बनवाने कोई भी पार्षद आगे नही आया । इन तीनों वार्डो की सडक़ों की स्थिति इतनी जर्जर है तो जरा सोचिए इन वार्डो में कितना विकास हुआ होगा । 


” सब का साथ ,सब का विकास ” की बात करने वाली कांगे्रस सरकार की कथनी और करनी में अगर जानना हो तो निगम क्षेत्र के वार्ड क्र. 03,04 और 14 में देखी जा सकती  है। अंश होटल के बगल से गौशाला तक जाने वाली सडक़ कई सालों से अत्यंत जर्जर हालत में है । मगर इन तीनों वार्डो के  कांगे्रसी पार्षद इस सडक़ को बनवाने में अब तक असमर्थ ही रहे । हमारे संवाददाता के द्वारा जब इस क्षेत्र का दौरा किया गया तो स्थानीय लोगों ने अपने-अपने जनप्रतिनिधियों को लेकर कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की । लोगों का कहना था कि उनके क्षेत्र की सडक़ कई सालों से जर्जर है । कई लोग इस सडक़ में गिरकर घायल भी हो चुके हैं। दोपहर में कार्मेल स्कूल की छुट्टी के वक्त जाम होनें की स्थिति में शहरवासी अंश होटल के बगल से गौशाला पहुंच इसी मार्ग का उपयोग करते हैं । मगर फिर भी इन वार्डो के पार्षदों को आम जन को होने वाली परेशानियों से कोई लेना देना नही है । मोहल्लेवासियों का यह भी कहना था कि शहर से लेकर प्रदेश में कांगे्रस की सरकार होनें के बावजूद निगम के 48 वार्डो में यह 3 वार्ड ही ऐसे है जो आज तक विकास से महरूम है । सडक़ समस्या तो दूर की बात है, मोहल्ले में बोर पंप खराब हो जाने के बावजूद पार्षद के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जाता, मोहल्लेवासी आपस में चंदा कर बोर बनवाते हैं ।

वर्क आर्डर हो चुका, जल्द शुरू होगा काम -शाखा


हमारे संवाददाता ने इस संबंध में जब वार्ड नं. 14 के पार्षद शाखा यादव से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे पिछले चार साल से इस मार्ग के जीर्णोद्धार का प्रयास करते आ रहे हैं । पूर्व में प्रदेश में विरोधी दल की सरकार होनें के कारण निर्माण कार्य में दिक्कत आ रही थी । अब सरकार बदलने के बाद उन्होंने विधायक से निवेदन करके इस मार्ग के लिए राशि स्वीकृत करवाई और टेण्डर प्रक्रिया के बाद वर्क ऑर्डर भी जारी हुआ मगर ठेकेदार की लापरवाही के कारण काम नही हो सका और दोबारा टेण्डर करवाना पड़ा। वर्तमान में इस मार्ग का वर्क आर्डर जारी हो चुका है और बारिश के थमते ही इस मार्ग के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जाएगा ।