तिरुपति में लडडू बनाने वाले केंद्र मे लगी आग 

0
6

तिरुमला |  श्री वेकटेश्वर स्वामी मंदिर तिरुमला के बूंदी और लडडू बनाने के प्रसाद केंद्र मे रविवार को अचानक आग लगी | दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है | इस घटना से लडडू बनाने का काम स्थगित हो गया | किचन मे बड़े पैमाने पर रखा बेसन ,घी और अन्य खाद सामग्री इस आग मे जल गई |