तहसीलदार ने बीएमओ के घर दी दबिश ,बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा में नया रैपर लगाकर बेचने का चल रहा था धंधा |

0
15

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक्सपायरी दवाइयां बेचने की शिकायत पर तहसीलदार ने बीएमओ के घर दबिश दी । इस दौरान  बीएमओ के घर बड़ी संख्या में सरकारी दवाइयां मिली ,सभी दवाइयां एक्सपायरी हो गई | बताया जाता है कि यहाँ एक्सपायरी दवाइयों का रैपर बदलकर नया रैपर चिपका कर दवा बेचने का काम चल रहा था । फ़िलहाल बीएमओ से पूछताछ कर रहे हैं  | प्रशासन ने दवाइयों को जब्त कर बीएमओ के आवास को सील कर दिया है ।

जानकारी के मुताबिक कार्रवाई छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ किरण चांदेकर के आवास में की गई है ।  आवास से बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम जेली, हाइड्रोजन पैराआक्साइड, एंटी बायोटिक टेबलेट मिली थी । घर पर एक्सपायरी दवाइयों के रैपर बदलने का काम चल रहा था ।