
सरोज श्रीवास
रायगढ़ | गांधी विचारधारा पदयात्रा अंतिम दिन के पहले जिला कांग्रेसियों ने पदयात्रा में शामिल होकर सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार प्रचार किया । गुरुवार को समाप्त होने वाले पदयात्रा से पहले आज करीब 150 से ज्यादा कांग्रेसी ने ग्राम पंचायत रेगांव से तमनार 10 किलोमीटर पैदल यात्रा कर समापन किया गया | जहा रेगांव पंचायत में विधायक चक्रधर सिदार एवं कार्यकताओं सरपंच प्रहलाद सिदार एवं ग्रामीणों द्वारा महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर पुजन अर्चन कर महात्मा गांधी जी के जीवनी को अपने की सपथ ली गई | जिसके पश्चात पद यात्रा माझापारा ,सलिभाठा ,ईंदरा नगर , के पश्चात तमनार गांव के भ्रमण के पश्चात मंगलमय भवन में समापन किया गया जहा विधायक चक्रधर सिदार ,ने महात्मा गांधी जी के छाया चित्र पर पुजन अर्चन कर 10 वयो वृद्धों का सम्मान किया | पद यात्रा को सफल बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी लाला पटेल व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की पुरी टीम को धन्यवाद दिया |
साथ ही शासन प्रशासन के भी समस्त अधिकारीयो का धन्यवाद दिया साथ ही कहा की छत्तीसगढ़ के मुखिया आदरणीय बघेल जी के द्वारा दो दिवस के विशेसत्र के पश्चात प्रत्येक गांव ,ब्लॉक शहर में गांधी जी की विचार यात्रा करने का आदेश हुआ जो की तमनार ब्लॉक के सफलता पुर्वक संचलित हुआ “नरवा ,गरवा, घुरवा ,बारी” की योजना को बताया | साथ ही बताया कंडेल जाने के दौरान गोबर खाद की हो रही निर्माण को देखा की लोग किस तरह से फायदा ले रहे है मैं आप लोगों से भी आग्रह करूंगा की आप लोग भी फायदा जरूर लें।साथ ही जहाँ भी आप लोगों की जरुरत है मैं खडा रहुंगा यह मेरा वादा है समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ,बिहारी लाल पटेल (ब्लॉक अध्यक्ष ),शंकर लाल (पद यात्रा प्रभारी)अग्रवाल ,सुरेन्द्र सिदार, संजय देवांगन, विकाश शर्मा ,मुकुंद मुरारी पटनायक ,विद्यावती सिदार, ,माणिक चंद पटनायक, गिता राठिया ,प्रभात पटनायक, मानसिह नायक ,देवेंद्र शर्मा ,गंगा राम पोर्ते ,मुरली साहु, राजु साव ,सिताराम चौहान,लाभो राठिया ,अमलसाय राठिया एवं अन्य ब्लॉक कांग्रेस एव जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे ।
तमनार सरपंच प्रतिनिधि ओमकार सिदार ,सलिभाठा सरपंच हेमसागर पैंकरा, रेगांव सरपंच प्रहलाद सिदार साथ ही तमनार तहसीलदार टी आर कश्यप,सी ओ बी आर साहु,महिला बाल विकास सुभाषिनी पंडा,बी ओ प्रधान रेंजर बी आर खेस्स ,पशु विभाग से डा कुशवाहा एव तमनार ब्लॉक के समस्त सचिव,रोजगार सहायक एव आंगनबाड़ी कार्यकता उपस्थित रहे ।वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव संघ जिला अध्यक्ष सदानंद पटनायक द्वारा किया गया ।