रामेश्वर राठौर /
जांजगीर चाँपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाँपा जिले में बढ़ते नशे के कारोबार ने बड़ी संख्या में लोगो को अपनी गिरफ्त में ले लिया है | एक ओर जहां जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री फल फूल रही है वही दूसरी तरफ लोग अब नशीली दवाईओ के आदि हो रहे है | वही जिले में लोगो को नशे का आदि बनाने वाला यह गोरख धंधा अब हर माह करोड़ो रुपये का हो चुका है | हाल ही में ड्रग विभाग के द्वारा चाँपा के शारदा मेडिकल स्टोर्स संचालक के यह छापामार कार्यवाही करते हुए 80 नग नशीली सिरप और बड़ी मात्रा में टेबलेट जप्त किया गया | मगर मामले में संलिप्त बड़े मगरमछ तक अधिकारी नही पहुंच पाए है | वही अवैध नशीली दवाओं के साथ पकड़ाए मेडिकल स्टोर्स संचालक बजरंग साहू ने बताया कि सक्ती क्षेत्र से यह सारा माल उसके पास आता है | वही ड्रग विभाग के अधिकारी फिलहाल मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कर रहे है |