डेढ़ करोड़ के धोखाधड़ी के आरोप में कांग्रेसी नेता का भाई गिरफ्तार 

0
5

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के नेता गजराज पगारिया के भाई और पेशे से बिल्डर, सुशील पगारिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया है |  आरोप है कि सुशील ने कंपनी डायरेक्टर और अपनी भाभी के फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले हैं । जालसाजी की शिकायत के बाद बिल्डर राजधानी से फरार हो गया था । वह दिल्ली में छिप गया था । इस दौरान उसने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी । कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी । उसी के बाद पुलिस ने दिल्ली में छापा मारा । पुलिस के अनुसार बिल्डर दो-दो, तीन-तीन दिन में होटल बदल रहा था, ताकि उसके बारे में जानकारी नहीं मिले । वह फरार रहते हुए अग्रिम जमानत करवाने के प्रयास में था । कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है ।   

दरअसल ,कांग्रेसी नेता गजराज पगारिया के नाम से छत्तीसगढ़ पावर प्रोजेक्ट नाम की एक कंपनी संचालित है | इसमें बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मेंबर में उनकी पत्नी दुर्गा देवी और भाई सुशील भी थे । 2013 में उन्होंने कंपनी शुरू की थी । सुशील ने 2016 में दुर्गा देवी के नाम से बैंक से 1.50 करोड़ का कर्ज लिया । आरोपी ने कंपनी के साझेदारों को भी इसकी सूचना नहीं दी । उन पैसों को अपने निजी कार्यों में खर्च कर लिया । जब बैंक से किश्त जमा करने का नोटिस मिला तो फर्जीवाड़ा उजागर हुआ । तब से कंपनी कर्ज चुका रही है । पुलिस के अनुसार कर्ज के बारे में कंपनी के किसी भी मेंबर को जानकारी नहीं थी । पैसा भी कंपनी के खाते में जमा नहीं किया गया । पुलिस ने बैंक से ट्रांजेक्शन की जानकारी निकाली है । उसमें आरोपी के खाते में डेढ़ करोड़ का ट्रांजेक्शन होने की जानकारी मिली है ।

दोनों भाइयों के बीच यह पहला विवाद नहीं है । इससे पहले भी दोनों भाइयों का विवाद थाने पहुंचा था। पगारिया परिवार की रिपोर्ट पर करीब दो साल पहले सुशील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । वह जमानत पर बाहर आया। बाद में उनके करीबी लोगों ने दोनों भाइयों का विवाद सुलझाने की कोशिश की थी । उस समय मामला खत्म हो गया था । फिर विवाद शुरू हाे गया है ।