डेंजर जोन में तब्दील हुआ पाली मार्ग, भीषण सड़क हादसे में एक की मौत | घंटो लगा जाम |

0
17

कोरबा \  गेंद लाल शुक्ल \   कोरबा के दीपिका पाली मुख्य मार्ग में आए दिन सड़क हादसे से लोगों की जान जा रही है | आज तड़के दो ट्रेलरों में इतनी  जोरदार भिड़ंत हुई कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए वहीं एक ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा चालक मौके से फरार हो गया है | हादसे के बाद  मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई |  जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नुनेरा के समीप समीप शनिवार की सुबह लगभग 8:00 बजे 2 ट्रेलर वाहनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से एक ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए | बताया जाता है कि दोनों वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ, घटना की सूचना मिलने पर पाली थाना प्रभारी राजेश पटेल दलबल सहित मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य पर जुटे | वहीं अफसरों को  यातायात व्यवस्था को  फिर से सुचारु करने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी | इस मार्ग में लगातार हो रहे हादसों से आमजन काफी सकते में है | लोग इस रास्ते में आने से कतरा रहे है |   पुलिस द्वारा सड़क हादसों को कम करने की दिशा पर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन कोई ठोस नतीजा नजर नहीं आ रहा है |  बताया जाता है कि इस मार्ग में ट्रेलर चालक बेतरतीब वह बहुत तेज गति से वाहन को दौड़ाते हैं, जिसकी वजह से इस मार्ग में लगातार हादसे हो रहे हैं  |