रायपुर / प्रदेश भर के नागरिक जो कि अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस मुख्यालय आते है अब उन्हे अपनी शिकायतों को लेकर भटकने की जरूरत नहीं है। इसके लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने रिस्पांस सेल बनाया है और राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
इस सेल में डीजीपी डी एम अवस्थी के पर्यवेक्षण में डीआईजी काम करेंगे, डीआईजी के अधिनस्थ पाँच संभाग के लिए एक एक राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह रिस्पांस सेल प्रत्येक शिकायत पर संबंधित जिले से जानकारी प्राप्त कर डीजीपी को रिपोर्ट करेगा और फिर उस पर वैधानिक नियमानुसार कार्यवाही होगी।